वाराणसी : यूपी विधानसभा चुनाव के पहले सभी पाटिया तेजी से संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई. हैं तो वहीं पार्टियों में उलटफेर तेजी से चल रही है. वहीं शिवसेना के जिला अध्यक्ष ने सपा का दामन थामते हुए कहा की समाजवादी पार्टी ही समाजवाद को आगे ले जाने का काम कर रहा है. जिससे हम लोग प्रभावित हुए हैं और समाजवादी पार्टी का दामन थामे है. आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में उत्तर प्रदेश में सपा की ही सरकार बनेगी .
वाराणसी के सिगरा स्थित एक होटल में मीडिया से बात करते हुए पूर्व शिवसेना जिला अध्यक्ष एवं वर्तमान में समाजवादी पार्टी के कार्यकारिणी सदस्य अंकुर यादव ने शिवसेना से मोहभंग एवं सपा का दामन थामने के सवाल पर बताया की शिवसेना जनता से परस्पर संबन्ध नहीं बना पा रही है, शिवसेना कार्यकर्ताओं के कार्यकर्ता ही आपस में सामंजस्य नहीं बना पाते है. बड़े नेताओं के द्वारा निचले स्तर पर कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं होती है. इन तमाम बातों के वजह से अंकुर यादव ने शिवसेना से मोहभंग कर सपा का दामन थामा है.
अंकुर यादव ने आगे बताया की सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को खुद का आदर्श बताया साथ ही समाजवाद का असली चेहरा बताया. अंकुर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही समाजवाद को आगे की ओर ले जा रही है. आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर अंकुर यादव ने कहा कि हम लोगों के द्वारा बूथ लेवल तक काम किया जा रहा है. हर वोटरों तक हमारी पहुंचा है. हम लोगों के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के दिशा निर्देश में हम लोग चुनाव की तैयारियों पर लगे हुए हैं.