वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का दीक्षांत समारोह पांच दिवसीय होगा। इस बार चार दिनों तक अन्य गतिविधियां व प्रतियोगिताएं होगीं। वहीं अंतिम दिन मेधावियों को गोल्ड मेडल और छात्रों को उपाधियां दी जाएंगी। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 59 मेधावियों को गोल्ड मेडल देंगी। वहीं 85 हजार से अधिक यूजी व पीजी के छात्रों को उपाधियां सौंपी जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान कोविड को लेकर पूरी सतर्कता बरती जाएगी। बिना मास्क किसी को भी हाल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर आनंद त्यागी ने इसके बारे में जानकारी दी ।
उन्होंने बताया कि पिछले सालों में समारोह सिर्फ एक दिन होता था। इस बार 27 तारीख से कार्यक्रम शुरू होगा। इसमें भाषण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगोष्ठी आदि होगी। इसमें योगा के भी कुछ कार्यक्रम होगा। 30 तारीख को समारोह का रिहर्सल होगा। गोल्ड मेडलिस्ट को गांधी अध्ययन पीठ व उनके अभिभावकों को राजाराम सभागार में बैठाया जाएगा। 16 यूजी, 43 पीजी के छात्रों को दिए जाएंगे। इसके अलावा एक-एक गोल्ड मेडल यूजी व पीजी में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों को दिए जाएंगे। दो उत्कृष्ट खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा ।
कोरोना गाइडलाइन के बारे में बताया कि कोरोना को देखते हुए गोल्ड मेडलिस्ट को ही सभागार में एंट्री दी जाएगी। अन्य छात्रों को काउंटर से डिग्री बांटी जाएगी। सभागार के अंदर कोविड से बचाव के पर्याप्त संसाधन रहेंगे। बिना मास्क हाल में एंट्री नहीं मिलेगी। यह छात्रों के साथ अतिथियों व विश्वविद्यालय प्रशासन से जुड़े सभी लोगों के लिए अनिवार्य होगा। स्वास्थ्यकर्मियों की टीम भी रहेगी।