वाराणसी के कैंट क्षेत्र के इंग्लिशिया लाइन स्थित विजयांजलि हॉस्पिटल में 73 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर डॉ विजय गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं लोगों में मिठाइयां बांटी गई. डॉ विजय गुप्ता एवं पूरी टीम द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर डॉक्टर विजय गुप्ता ने बताते हुए कहा कि कोरोना महामारी को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. इसका प्रभाव कम है पर यह अभी भी घातक है. इसलिए इससे लड़ने के लिए हम लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करना चाहिए. जब तक कोरोना पूरी तरह समाप्त ना हो जाए.
डॉ विजय गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि काशी वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हम लोग अपेक्षा करते हैं कि सभी लोग स्वस्थ एवं खुश रहें. हम लोगों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर छत पर ढेर सारे पौधे प्लांटेशन किए. उन्होंने आगे कहा कि कोविड संक्रमण का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है. इसलिए आप लोगों से निवेदन है कि आप लोग कोविड-19 कालों का पालन करते हुए कार्य करें. जिससे किसी को भी इससे दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।