वाराणसी। एसटीएफ की फील्ड इकाई ने वाराणसी में नकली कोरोना वैक्सीन और टेस्टिंग किट बनाये जाने की सूचना के बाद लंका थाना क्षेत्र के रोहित नगर में वृहद् छापेमारी की है। इस छापेमारी के दौरान नकली कोविशील्ड एवं zycov d वैक्सीन एवं नकली कोविड टेस्टिंग किट सहित 4 करोड़ रुपये की दवाओं के साथ 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। फिलहाल एसटीएफ इनसे पूछताछ कर इनके नेक्सेस के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है।
एसटीएफ वाराणसी की फील्ड इकाई ने बुधवार को नकली कोविशील्ड एवं zycov d वैक्सीन एवं नकली कोविड टेस्टिंग किट वृहद पैमाने पर बनाए जाने के इनपुट के आधार पर रोहित नगर थाना लंका जनपद वाराणसी में छापेमारी कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस जगह से 4 करोड़ की दवाएं बरामद की गयी हैं। पकडे गए अभियुक्तों में राकेश थवानी निवासी फ्लैट न 31 धनश्री कॉम्प्लेक्स सिद्दीगिरी बाग, संदीप शर्मा निवासी सीके 1/13 पठानी टोला चौक, लक्ष्य जावा निवासी ई 7/4 3फ्लोर मालवीय नगर नई दिल्ली, शमशेर निवासी नागपुर रसड़ा बलिया एवं अरुणेश विश्वकर्मा निवासी डी 65/338 बौलिया लहरतारा के रहने वाले हैं।
इनके पास से नकली टेस्टिंग किट, नकली कोविशील्ड वैक्सीन, नकली जाइकोव डी वैक्सीन, पैकिंग मशीन, खाली वायल, स्वाब स्टिक बरामद किया गया। पूछताछ पर राकेश थवानी ने बताया कि वह संदीप शर्मा, अरुणेश विश्वकर्मा व शमशेर के साथ मिलकर नकली वैक्सीन व टेस्टिंग किट बनाता था व लक्ष्य जावा को सप्लाई करता था जो अपने नेटवर्क के द्वारा अलग अलग राज्यों में सप्लाई करता था।
अभियुक्तगण से पूछताछ कर उनके गिरोह के बारे में जानकारी एकत्र करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है, बरामद दवाओं की बाजार मूल्य के अनुसार अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड़ रुपए है।