वाराणसी 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस के 34 वे स्थापना दिवस के अवसर पर पहाड़िया स्थित मुख्यालय में एक मेले का आयोजन किया गया

वाराणसी| इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक समूह केंद्र चन्दौली थे। उन्होंने मेले का फीता काटकर सुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 34 वें स्थापना दिवस पर वाहिनी के साहसी कर्मियों और उनके परिवारों को स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ अपनी वीरता और पेशेवराना अंदाज के लिए जानी जाती है। भारत के सुरक्षा तंत्र में इसकी अहम भूमिका है।


वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार वृक्ष ने अपने जवानों की सराहना की और उन्हें और उनके परिवारजनों को वाहिनी के 34 वे स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी,उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ का गौरवशाली इतिहास के साथ, बल पूरी ताकत से देश की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है। देश को सीआरपीएफ की वीरता और बलिदान पर गर्व है।


मेले में द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश मिश्रा, उप कमांडेंट महेंद्र कुमार मिश्रा के साथ बटालियन के राजपत्रित अधिकारी व जवान उनके परिवार मौजूद रहे। इस अवसर पर मेले में जवानों के मनोरंजन के लिए तंबोला, ग्लास-वाल, मटका डंडा, फुटबाल टायर आदि खेल का आयोजन किया गया। मेले में विभिन्न राज्यों के मशहूर व्यंजनों और पेय पदार्थो को स्टाल लगाकर उपलब्ध कराया गया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *