वाराणसी के सांसद (सदस्य लोकसभा, निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी) नरेंद्र मोदी का नाम नगर निगम कार्यकारिणी कक्ष(90) के मतदान बूथ पर सम्मिलित है
वाराणसी। वाराणसी स्थानीय निकाय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली के अनुसार प्रधानमंत्री/वाराणसी के सांसद (सदस्य लोकसभा, निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी) नरेंद्र मोदी का नाम नगर निगम वाराणसी कार्यकारिणी कक्ष(90) के मतदान बूथ पर सम्मिलित है।
इसी प्रकार सदस्य विधान सभा क्रमशः अनिल राजभर का नाम क्षेत्र पंचायत चिरईगांव, रविन्द्र जायसवाल का नाम जिला परिषद मीटिंग हॉल कचहरी, अवधेश कुमार सिंह का नाम क्षेत्र पंचायत बड़ागांव, त्रिभुवन राम का नाम जिला परिषद मीटिंग हॉल कचहरी, सुनील का नाम क्षेत्र पंचायत बड़ागांव, नीलकंठ तिवारी का नाम नगर निगम वाराणसी कार्यकारिणी कक्ष सं0-91, सौरभ श्रीवास्तव का नाम नगर निगम वाराणसी कार्यकारिणी कक्ष संख्या-92 व नील रतन सिंह पटेल का नाम क्षेत्र पंचायत आराजीलाइन, सदस्य विधान परिषद क्रमशः आशुतोष सिन्हा का नाम जिला परिषद मीटिंग हॉल कचहरी (43), लाल बिहारी यादव का नाम जिला परिषद मीटिंग हॉल कचहरी (44), लक्ष्मण आचार्य का नाम नगर पालिका परिषद रामनगर, शतरूद्र प्रकाश का नाम नगर निगम वाराणसी कार्यकारिणी कक्ष संख्या 93 तथा सदस्य विधान परिषद अशोक धवन का नाम नगर निगम वाराणसी कार्यकारिणी कक्ष संख्या-94 मतदान बूथ पर सम्मिलित है।