वाराणसी| प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत ग्राम-हरहुआं(दासेपुर) पर निजी विकासकर्ता मे0 साईं बाबा इन्फ्रा प्रोजेक्ट, प्रा0लि0 द्वारा 608 भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। कार्य स्थल पर जी+3 तलों के कुल 6 ब्लाकों का निर्माण कराया जा रहा है। स्थल पर निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति को देखते हुए उपाध्यक्ष द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा कार्य को तय टाइम-लाइन के अनुसार गुणवत्ता पूर्वक कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्देशित किया गया कि कार्य स्थल पर मजदूरों की संख्या को बढाकर प्राथमिकता पर कार्य को परियोजना टाइम लाइन के अनुसार कार्य को पूर्ण कराये, ताकि उपरोक्त भवनों का कब्जा समय से आवंटियों को दिया जा सके।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता(निर्माण) एवं सम्बंधित कार्यकारी ठेकेदार इत्यादि संबन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।