वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी द्वारा अवैध प्लाटिंग एवं अवैध निर्माण के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की कार्यवाही की गयी

वाराणसी| वाराणसी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम मे वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी की संयुक्त प्रवर्तन टीम द्वारा गुरूवार को अवैध प्लाटिंग एवं अवैध निर्माण के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की कार्यवाही संपादित की गयी।

अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध गरजा बुलडोजर

वार्ड-दशाश्वमेध

1- दशाश्वमेध वार्ड के अंतर्गत राजू रंजन मिश्रा द्वारा मौज़ा-दरेखू गंगापुर रोड, वाराणसी पर लगभग 20 बीघा में विकसित की जा रही अवैध प्लॉटिंग को संयुक्त प्रवर्तन टीम एवं थाना – रोहनिया के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

ज़ोनल अधिकारी- आनंद कुमार मिश्रा
अवर अभियंता- सत्यदेव सिंह

अवैध निर्माण के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की कार्यवाही

वार्ड-चेतगंज

1- चेतगंज वार्ड के अंतर्गत स्मृति अग्रवाल व नेहा अग्रवाल द्वारा मकान न0- सी0 27/249, मोहल्ला-कैलगढ़ के तृतीय तल पर कमरे हेतु किए गए अवैध दीवारों का प्रवर्तन टीम के सहयोग से ध्वस्तिकरण की कार्यवाही की गयी।

ज़ोनल अधिकारी- चन्द्रभानु
अवर अभियंता- जय प्रकाश गुप्ता
वार्ड-चौक

1- लोक नारायण सिंह द्वारा मकान न0- सी0के0 64/126 के बगल में (एटीएम एसबीआई के समीप), मोहल्ला-कबीर रोड वार्ड-चौक वाराणसी पर अवैध बेसमेण्ट के निर्माण को प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तिकरण की कार्यवाही की गयी।

ज़ोनल अधिकारी- अनिल कुमार सिंह
अवर अभियंता- संजय तिवारी

उपाध्यक्ष द्वारा आमजनमानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आऊट अथवा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण न करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *