वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 की तारीखों की घोषणा की जा चुकी है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी व रिटर्निंग ऑफिसर, स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र कौशल राज शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य का कार्यकाल 7 मार्च, 2022 को समाप्त होने के फलस्वरूप भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली ने प्रश्नगत निर्वाचन को पूरा कराने के लिए कार्यक्रम घोषित किया गया है।
उन्होंने निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना का 4 फरवरी 2022 शुक्रवार, नाम निर्देशन के लिए लास्ट डेट 11 फरवरी, 2022 शुक्रवार, नाम निर्देशनों की जांच के लिए 14 फरवरी, 2022 सोमवार, नाम वापसी के लिए अंतिम 16 फरवरी, 2022 बुधवार, मतदान 3 मार्च, 2022 गुरूवार व मतदान का समय 8.00 बजे सुबह से 4.00 बजे शाम तक और मतगणना का 12 मार्च, 2022 शनिवार को होगी। 15 मार्च, 2022 मंगलवार से पूर्व निर्वाचन कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले समस्त जनपदों में वाराणसी, चन्दौली, भदोही में आदर्श आचार संहिता के प्राविधान आयोग के निर्देशों के अनुसार तत्काल प्रभाव से लागू हो गये हैं। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक और निजी सम्पत्तियों के विरूपण के सम्बन्ध में भी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश लागू होगें।
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच विधान परिषद सदस्य (MLC) की 36 सीटों के लिए भी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो गई है। 35 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के 36 सदस्यों का कार्यकाल 7 मार्च को पूरा हो रहा है। इन क्षेत्रों के द्विवार्षिक चुनाव कराने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) अजय कुमार शुक्ला की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार मतदान 2 चरणों में होगा। पहले चरण में 3 मार्च को और दूसरे चरण में 7 मार्च को मतदान होगा।
विधान परिषद की स्थानीय निकाय कोटे की सीटों पर जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के सदस्य, शहरी निकायों नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के सदस्यों के साथ ही कैंट बोर्ड के निर्वाचित सदस्य भी वोटर होते हैं। 2016 में 30 जनवरी को इसका कार्यक्रम जारी हुआ था और 3 मार्च को चुनाव हुए थे। सदस्यों ने 7 मार्च को शपथ ली थी। विधान परिषद सदस्य 6 साल के लिए चुने जाते हैं। लिहाजा इनका कार्यकाल 7 मार्च को खत्म होगा।