वाराणसी में स्टैटिक मजिस्ट्रेट की टीम ने पकड़े व्यापारी से 8.5 लाख रुपया, मुकदमा दर्ज कर पुलिसकर्मी को किया गया सस्पेंड

वाराणसी : आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत वाराणसी शहर के विभिन्न क्षेत्रो में स्टैटिक सर्विलांस टीम स्टैटिक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसके तहत थाना जंसा अंतर्गत ग्राम कतवारूपुर के पास सेवापुरी विधानसभा में एक व्यापारी के पास से बैग से 8.5 लाख रुपया बरामद हुआ. व्यापारी द्वारा सही जवाब नहीं देने पर इनकम टैक्स में जमा करा दिया.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए हैं प्रदेश में आचार संहिता लगा है. इसके तहत अधिक रुपए ले जाने पर रोक लगी हुई है. वाराणसी की स्टैटिक सर्विलांस टीम स्टैटिक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की चेकिंग व्यापारी वीर चौरसिया पुत्र रमेशचन्द चौरसिया निवासी आनन्दनगर, अहमदगंज, जनपद भदोही अपने मित्र उमेश यादव के साथ मोटर साइकिल से आ रहे थे जो चेकिंग होता देख बैग लेकर मोटर साइकिल से उतर कर पैदल चलने लगे. एसएसटी टीम द्वारा उनको रोकर जाँच पड़ताल किया गया तो बैग से 8.5 लाख रूपया प्राप्त हुआ. जाँच व पूछताछ के दौरान व्यापारी द्वारा 4.5 लाख रूपये के सम्बन्ध में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया. जिससे एसएसटी टीम द्वारा 4.5 लाख रूपये इनकम टैक्स में जमा कराने हेतु कब्जे में ले लिया, व्यापारी को बताया गया कि इनकम टैक्स में उचित जवाब देकर अपना रूपया वापस लेने की बात कही गई.

व्यापारी को इनकम टैक्स से कोई सूचना प्राप्त न होने पर घटना के सम्बन्ध में थाना जन्सा को सूचित किया. थानाध्यक्ष जन्सा द्वारा चुनाव से जुड़ी SST टीम का मामला होने के कारण सूचना को जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण को दिया गया. मामले का संज्ञान लेते हुए एडीएम व एडिशनल एसपी की संयुक्त जाँच बैठाई गयी. जाँच से यह तथ्य प्रकाश में आया कि एसएसटी टीम द्वारा व्यापारी से जो 4.5 लाख रूपये कब्जे में लिया गया था नियमानुसार सीजर की कार्यवाही करते हुए इनकम टैक्स में जमा कराया जाना था, लेकिन एसएसटी टीम द्वारा अपने पास ही रख लिया गया है. घटना के क्रम में थाना जन्सा पुलिस द्वारा बनाम एसएसटी टीम के पंजीकृत किया गया है. पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा स्टैटिक टीम में नियुक्त पुलिस कर्मचारीगण को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जाँच भी कराया जा रहा है. एसएसटी मजिस्ट्रेट टीम के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को अवगत कराया गया है.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *