नौ दिवसीय सीता राम विवाह का होगा वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजन श्रीराम बारात सहित बावनवाँ सिय-पिय मिलन महा-महोत्सव-2021 एवं सन्त क होगा समागम
तीन लोक से न्यारी काशी में बाबा विश्वनाथ के सानिध्य एवं आतिथ्य में अद्वितीय ईश्वरीय परिणयोत्सव सिय-पिय मिलन महा-महोत्सव का मांगलिक वरणोत्सव से काशी आनन्दित होगी। यह सीताराम विवाह महा महोत्सव अनन्त श्री सम्पन्न महर्षि श्री खाकी बाबा सरकार एवं परम पूज्य सीता स्वरूपा के अन्नय साधक श्रद्धेय नारायण दास भक्त माली मामाजी महाराज बक्सर वाले की साधना, प्रेरणा एवं भक्तिधारा से प्रेरित है एवं उनके पावन पूण्य प्रताप से सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के प्रांगण में इस वर्ष 01 दिसम्बर (बुधवार) 2021 से 09 दिसम्बर (गुरुवार) 2021 के मध्य आयोजित है। महोत्सव में प्रतिदिन श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ श्री श्यामसुंदरजी पराशर द्वारा प्रातः 10:30 से दोपहर 01:00 बजे तक की जायेगी। महोत्सव में भारतवर्ष के अनेक पूज्य संतों की पावन उपस्थिति भी रहेगी। जिनमें
अनन्त श्री सम्पन्न श्री विभूषित जगतगुरू श्री तुलसी पीठाधीश्वर पूज्य श्री रामभद्राचार्य जी महाराज (चित्रकूट, उत्तर प्रदेश)
श्री निम्बार्क पीठाधीश्वर श्री श्रीजी महाराज, श्री श्यामशरण देवाचार्यजी महाराज (निम्बार्क तीर्थ सलेमाबाद) अनन्त श्री विभूषित जगतगुरू श्री अग्रद्वाराचार्य श्री राघवाचार्य जी महाराज (रवासा धाम-सीकर, राजस्थान) अनन्त श्री विभूषित बिंदुगवाचार्य श्री देवेन्द्र प्रसादचार्य जी महाराज (श्री दशरथ महल बड़ी जगह अयोध्याजी) अनन्त श्री विभूषित जगतगुरू श्री नाभाद्वाराचार्य श्री सुतीक्षण देवाचार्य जी महाराज (श्री सुदामा कुटी वृंदावन) अनन्त श्री सम्पन्न श्री विभूषित श्री राजकुमार दास जी महाराज (श्री रामबल्लभ कुंज अयोध्या)
अनन्त श्री सम्पन्न श्री विभूषित मामाजी के दुलारे श्री ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी जी महाराज (खांडवा धाम, राजस्थान) के तमाम संत पुरुष सीताराम विवाह महोत्सव में भाग लेंगे