वाराणसी | महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के चुनाव अधिकारी प्रोफेसर आरपी सिंह ने सोमवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि पत्रांक संख्या – रीडर / डीसीपी वरुणा-विद्यापीठ चुनाव / 2021 दिनांक 19 दिसम्बर, 2021 के सम्बन्ध में वाराणसी में छात्रसंघ चुनाव सत्र 2021-22 की अधिसूचना में चुनाव कार्यक्रम में निर्धारित तिथियों पर कमिश्नरेट, वाराणसी के अन्तर्गत अतिविशिष्ट महानुभावो का लगातार आगमन हो रहा है।
उपरोक्त आयोजनों में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अत्यधिक पुलिस बल की ड्यूटी लगायी जा रही है। उक्त पत्र के संदर्भ में चुनाव समिति, सुरक्षाधिकारी एवं कुलानुशासक मण्डल की एक अति आवश्ययक बैठक दिनांक 20 दिसम्बर, 2021 को अपराह्न 03:00 बजे आहूत हुई। जिसमें उनके पत्र के आलोक में पूर्व घोषित तिथि पर छात्रसंघ चुनाव माह दिसम्बर में कराया जाना समीचिन प्रतीत नहीं हो रहा है।अतः परिस्थितियों के आलोक में अग्रिम आदेश तक छात्रसंघ चुनाव स्थगित किया जाता है |