वाराणसी। विगत दिनों थाना रोहनिया क्षेत्रान्तर्गत चन्द्रिका विहार कॉलोनी में बुजुर्ग दम्पत्ति को बांध कर डकैती करने वाले बांग्लादेशी गिरोह के तीन अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद लखनऊ पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, यह एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह है, जो कि अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर विभिन्न राज्यों एवं जनपदों में डकैती एवं चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं।
गिरफ्तार आरोपियों शेख रूबेल उर्फ रवीउल, आलम उर्फ अलअमीन, रवीउल से पूछताछ में घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आये हैं। इनके कब्जे से चन्द्रिका विहार में बुजुर्ग दम्पत्ति के आधार कार्ड व अन्य घटना से सम्बन्धित वस्तुएं बरामद हुए हैं। गिरफ्तार डकैत अर्धरात्रि में घर की बाउंड्रीवाल पार कर घर की खिड़िकियों का ग्रिल उखाड़कर घर के अन्दर प्रवेश कर घर के सदस्यों को असलहों के बल पर बन्धक बनाकर घर का सामान लूट कर फरार हो जाते थे।
अभियुक्तों से पूछताछ एवं रिमांड की कार्रवाई के लिए एक टीम लखनऊ रवाना की गयी और इस सम्बन्ध में विधिक कार्रवाई की जा रही है। शेष वांछित अभियुक्तों की तलाश में टीम रवाना की गयी है। अभियुक्तगणों के खिलाफ लखनऊ कमिश्नरेट के विभिन्न थानों, जनपद कटनी मध्य प्रदेश व अन्य प्रदेशों में भी अभियोग पंजीकृत है।