वाराणसी| वाराणसी में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों द्वारा प्रत्याशी की घोषणा की गई है, उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ आशीष जायसवाल जो हृदय रोग विशेषज्ञ है, चुनाव प्रचार के दौरान एक अनोखा तरीका देखने को मिला है । डॉ आशीष जायसवाल चुनाव प्रचार के साथ-साथ लोगों को इलाज भी करते हुए नजर आ रहे हैं। यह अनोखा तरीका लोगों को काफी भा रहा है। वहीं लोगों ने बताया कि यह पहली बार हो रहा है कि कोई चुनाव प्रचार करने प्रत्याशी आ रहा है तो गरीबों का इलाज भी कर रहा है। जिससे लोगों को काफी मदद मिल रही है।