वाराणसी। यूपी विधानसभा चुनाव में आचार संहिता लगने के बाद शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए वाराणसी पुलिस द्वारा वांछितों की धर-पकड़ की जा रही है। ऐसे में काशी जोन के चितईपुर थाने के थानाध्यक्ष मिर्ज़ा रिज़वान बेग व उनकी टीम ने भेलूपुर थाने के गैंगेस्टर एक्ट में वांछित, 10 हज़ार के इनामिया को मुखबिर की सूचना पर नुआंव सब्ज़ी मंडी के पास से पकड़ने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए अभियुक्त के पास से .315 बोर का तमंचा व एक ज़िन्दा कारतूस भी बरामद हुआ।
इस सम्बन्ध में एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र डीसीपी काशी ज़ोन आरएस गौतम द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में चितईपुर थानाध्यक्ष मिर्ज़ा रिज़वान बेग ने नुआंव चौराहे के पास मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना भेलूपुर के गैंगेस्टर एक्ट का वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्त शंकर प्रसाद गौड निवासी सरायनन्दन खोजवा थाना भेलूपुर कही बाहर जाने के लिए नुआव चौराहे के सब्जी मण्डी के पास सूनसान जगह पर सवारी के इन्तजार में खडा है और उसके पास तमंचा व कारतूस है यदि जल्दी करें तो पकड़ा जा सकता है।
एसीपी ने बताया कि इस सूचना पर विश्वास करते हुए थानाध्यक्ष मिर्ज़ा रिज़वान बेग ने पुलिसकर्मियों के साथ मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान पर पहुंच कर अभियुक्त शंकर प्रसाद गौड निवासी सरायनन्दन खोजवा थाना भेलूपुर हालपता अखरी बाईपास मुसहराना गजोधरपुर रोड थाना रोहनिया को गिरफ्तार कर लिया। उसकी जमा तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक अदद .315 बोर का तमंचा और एक ज़िन्दा कारतूस भी बरामद हुआ है।
पकड़े गए अभियुक्त पर गैंगेस्टर एक्ट लगा हुआ है और वह दस हज़ार का इनामिया है, जिसकी तलाश पुलिस को काफी दिन से थी। फिलहाल उसे सम्बंधित धाराओं में जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। उक्त को पकड़ने में थानाध्यक्ष चितईपुर मिर्ज़ा रिज़वान बेग, सब इंस्पेकटर अजय कुमार यादव सब इंस्पेकटर दुर्गेश कुमार सिंह, हेडकांस्टेबल राकेश सिंह, हेडकांस्टेबल ब्रह्माशंकर राय और कांस्टेबल चन्द्रप्रकाश खरवार, थाना चितईपुर ने मुख्य भूमिका निभाई।