वाराणसी के बड़ागांव थाना के हरहुआ स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में एक लाख रुपए जमा करने पहुंचे एक युवक को ठगों ने निशाना बना लिया। युवक से एक लाख रुपए लेकर उसे तीन लाख रुपए बताकर कागज की गड्डी थमा दिए।
रुपए तीन गुना हो जाने की बात सुनकर युवक ठगों के झांसे में आ गया और रुमाल में लिपटी गड्डी को लेकर जब वह बैंक के अंदर गया तो कागज की गड्डी देखकर सन्न रह गया। उसके बाद अपने मालिक को सूचना देने के साथ ही पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।
मालिक ने दिए थे पैसे जमा करने के लिए
राहुल पाल हरहुआ स्थित सीएनजी किट लगाने वाली न्यू विजय ऑटो गैस कंपनी में काम करता है। शुक्रवार की दोपहर उसके मालिक दशरथ कुशवाहा ने उसे एक लाख रुपए बैंक में जमा करने के लिए दिया। राहुल जब बैंक में पहुंचा तो वहां उसे दो युवक मिले और उसे एक लाख के बदले तीन लाख रुपए देने के लिए बोले।
राहुल उनके झांसे में आ गया और उनको एक लाख की गड्डी देकर तीन लाख की गड्डी ले लिया। और रुमाल में लिपटी हुई गड्डी खोलकर देखा तो दंग रह गया। रुपए की जगह उसमें कागज की गड्डी थी।
सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि बैंक के गेट के बाहर भुक्तभोगी युवक से दो युवक बात करते नजर आ रहे हैं। उसके बाद तीनों युवक वहीं से बाहर चले जाते हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल किया जा रहा है।