वाराणसी, 22 जनवरी | शनिवार को मैदागिन स्थित कांग्रेस कार्यालय में वाराणसी के पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा एवं पिंडरा के कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि शुक्रवार को राहुल गांधी प्रियंका गांधी द्वारा 2022 विधानसभा चुनाव के देखते हुए भारती विधान में युवा घोषणा पत्र जारी करते हुए बेरोजगार लोगों को रोजगार के साथ पढ़े लिखे लोगों को 2000000 नौकरी देने का आवाहन किया था इसी कड़ी में आज वाराणसी में हमलोग इस घोषणा पत्र को लांच कर रहे हैं.
पूर्व सांसद राजेश मिश्रा एवं पिंडरा के प्रत्याशी अजय राय ने भर्ती विधान युवा घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि 2022 में जब कांग्रेस की सरकार प्रियंका गांधी जी के कड़ी मेहनत के बाद बनेगी तो पहली प्राथमिकता पढ़े लिखे लोगों को 2000000 नौकरी दिया जाएगा साथ ही व्यापारी किसान नौजवान महिलाओं को भी रोजगार व्यापार देने का कार्य कांग्रेस पार्टी करेगी.
इस दौरान डॉक्टर राजेश मिश्रा ने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार बनी है सबसे बेरोजगार एवं पढ़े लिखे लोगों को नौकरी व्यवसाय न मिलने से मानसिक रूप से चिड़चिड़ा हो गए हैं वही बीजेपी सरकार कोरोना महामारी को समाप्त करने को लेकर लोगों द्वारा थाली ताली बजवा व मोमबत्ती जलाकर लोगों को भ्रमित करने का कार्य किया. सबका साथ सबका विकास के नाम पर सबका ना स सबका विनाश करने का कार्य की. वही छात्रों एवं छात्राओं को सरकारी नौकरी देने की जगह पकोड़ा तलने को कहा जा रहा है. मोदी योगी सरकार से यूपी की जनता पूरी तरह त्रस्त है इसलिए अबकी बार 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने पर लोगों को रोजगार व्यवसाय दिया जाएगा.
इस दौरान प्रेस वार्ता में शहर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी के राघवेंद्र चौबे शैलेंद्र सिंह, संजीव सिंह बिल्लू, इमरान खान, प्रदेश प्रवक्ता राजीव गौतम जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष इत्यादि लोग उपस्थित रहे.