*वाराणसी जिला व महानगर के 10 हजार से अधिक बूथ कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी नमो एप के माध्यम से आज करेंगे संवाद*

वाराणसी जिला व महानगर के 10 हजार से अधिक बूथ कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी नमो एप के माध्यम से करेंगे संवाद : सुनील ओझा


भाजपा साइबर योद्धाओं को चुनाव की कमान संभालने का यही सही वक्त : महेश चंद श्रीवास्तव


काशी क्षेत्र की भाजपा आईटी व सोशल मीडिया की टीम की हुई वर्चुअल बैठक


      वाराणसी 17 जनवरी :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ होने वाले संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपा, काशी क्षेत्र के आईटी व सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं की वर्चुअल बैठक संन्न हुई। 
      बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने कहा कि कम खर्च में तीव्र गति से ज्यादा से ज्यादा लोगो तक अपनी बात पहुंचाने का सबसे सशक्त माध्यम सोशल मीडिया है। उन्होंने कहा कि काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जनवरी को 11 बजे नमो एप के माध्यम से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जिला एवं महानगर के 10 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे इसके लिए आईटी व सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वो प्रत्येक बूथ कार्यकर्ता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में नमो एप डाउनलोड करवाए, विशेषकर त्रिदेव (बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी एवं बीएलए 2 को कल 11 बजे से पूर्व नमो एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करवाए और नमो एप के माध्यम से अपने सुझाव या प्रश्न प्रधानमंत्री तक पहुंचाए। 
      प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने कहा कि काशी क्षेत्र के अन्तर्गत 71 विधान सभा आती है अगर प्रत्येक विधानसभा के 100 व्हाट्सअप ग्रुप बन जाए तो हमें अपनी बात घर घर जनता के बीच पहुंचाना आसान होगा।
   बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि कोविड के कारण चुनाव आयोग द्वारा रैली, रोड शो,पदयात्रा आदि पर लगायी गयी रोक के कारण इस बार का चुनाव सोशल मीडिया पर केंद्रीत होगा। उन्होनें कहा कि कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  नमो एप के माध्यम से अपने संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जी के इस संवाद कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्यकर्ता जुडे इसके लिए बूथ के सभी कार्यकर्ताओं को नमो एप डाउनलोड करवाना आईटी व सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं का दायित्व है। इसके लिए 20-20 कार्यकर्ताओं की टीम बनाए, प्रत्येक कार्यकर्ता 5 लोगो को नमो एप डाउन लोड करवाए। उन्होनें कहा कि नमो एप के माध्यम से हम अपने सुझाव एवं प्रश्न भी प्रधानमंत्री मोदी जी तक पहुंचाए। 
    भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के साढे तीन करोड़ लाभार्थी है।आईटी व सोशल मीडिया के कार्यकर्ता इन लाभार्थियों के संवाद करे व इसका छोटा छोटा विडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करे।उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साइबर योद्धाओं को चुनाव की कमान संभालने का यही सही  वक्त है। 
     बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया,  क्षेत्रीय आईटी संयोजक विजय गुप्ता, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह संयोजक अरविंद पांडेय, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, पुंडरिक मिश्र अतुल कुमार पांडेय,  क्षेत्रीय सोशल मीडिया संयोजक कुंवर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, कुशाग्र श्रीवास्तव, कुणाल पांडेय सहित काशी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी आईटी व सोशल मीडिया के जिला संयोजक, विधान सभा संयोजक व मंडल संयोजक उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *