वाराणसी| वाराणसी मंडल के वाराणसी-गोरखपुर रेल खण्ड पर स्थित चौरीचौरा स्टेशन पर कल 23 मार्च,2022 को विद्युत रूम के मुख्य मीटर में दोपहर 15:40 बजे आग लग गई । चौरीचौरा स्टेशन पर कार्यरत स्टेशन मास्टर भरत कुमार के द्वारा बिना समय गंवाए स्थानीय विद्युत वितरण केंद्र को फोन कर विद्युत की आपूर्ति कटवा दी गई तथा कार्यरत कांटावाला मुकेश कुमार यादव के द्वारा बिना समय गंवाए खिड़की की जाली तोड़कर स्टेशन पर उपलब्ध अग्निशमन उपकरणों की मदद से 16:15 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। भरत एवं मुकेश की तत्परता काफी कम समय में दुर्घटना पर काबू पा लिया गया।
इनकी कार्य के प्रति सजगता तथा जिम्मेदारी की सराहना करते हुए मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय द्वारा स्टेशन मास्टर भरत कुमार प्रशस्ति पत्र एवं रु2000/- नगद तथा कांटावाला मुकेश कुमार यादव को प्रशस्ति पत्र एवं रु1000/- नगद पुरस्कार प्रदान किया गया । इस अवसर पर उपस्थित मंडल परिचालन प्रबंधक(इंचार्ज) श्री बलेंद्र पॉल एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक(सामान्य) श्री ए.के.सक्सेना ने भी उक्त कर्मचारियों को बधाई दी है ।