अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पूर्व जागरूकता अभियान आज का रावण
Varanasi: हमने अपने घर को साफ किया,गलियों को साफ किया लेकिन उसे घर आंगन में चहचहांती हमारी मासूम बेटियों के प्रति गंदी सोच का सफाई नहीं किया जी हां युवा फाउंडेशन द्वारा चलाया जा रहा जागो रे मुहिम के जरिए आज का रावण का आज तीसरा दिन है प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लगातार टीम प्रयास कर रही है कि लोगों की सोच में बदलाव आए क्योंकि जो गंदी सोच है उसी के दुष्प्रभाव के कारण हमारे समाज की बहन, बेटियां सर उठा कर इस समाज में नहीं जी पा रही है।
गलत तरीके से छूना, गंदे इशारे करना, अपनी गंदी नजर से महिलाओं को घूरना क्या ये सही है एक पिता और एक भाई चाहेगा कि कोई उसके घर के इज्ज़त के साथ उसकी बेटी, बहन के साथ ये सब करे।
मगर हकीकत ये है की महिलाओं को प्रताड़ित करने वाला भी एक भाई है एक पिता ही है आखिर कब लोग अपने साथ साथ दूसरो के बहन बेटियों की सुरक्षा का संकल्प लेंगे।
आज कार्यकम में सुषमा जयसवाल,नकी हैदर दानिश, मोहमद अहमद,आलोक चौधरी,सोनाली सोरेन,सलाउद्दीन अली, रविंद्र मिश्रा, गौरव श्रीवास्तव,पूजा मौर्या, सुशील विश्वकर्मा, हरि विश्वकर्मा,नजर आमद,सीमा चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।