वाराणसी ओमिक्रॉन गाइड लाइन जारी, नए साल के जश्न पर पुलिस का पहरा, जरा बचके घर के बाहर न्यू इयर पार्टी मनाने पर हो सकती है जेल

वाराणसी। ओमिक्रॉन के बढ़ते कहर को देखते हुए इस बार प्रशासन ने कमर कस ली है और देर रात तक चलने वाली न्यू ईयर पार्टी पर रोक लगा दी इस बार देरराततक पार्टी नहीं होगी।

रात दस बजे के बाद होटल क्लब व रेस्टोरेंट में भी न्यू ईयर की पार्टी नहीं मनेगी। कमिश्नरेट पुलिस की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। वही सड़कों पर देर रात तक नए साल का जश्न मनाना भी युवाओं को भारी पड़ सकता है। पकड़े जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा तथा आवासीय परिसर, अपार्टमेंट में भी रात दस बजे के बाद डीजे नहीं बजा सकेंगे।

 सख्ती से पालन कराने के लिए कमिश्नरेट के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।रात्रि कर्फ्यू लागू होने के बाद कमिश्नरेट और ग्रामीण इलाकों में भी रात दस बजे के बाद लोगों के बाहर घूमने और दुकान खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पुलिस की ओर से इसका पालन कराया जा रहा है। देर रात तक बाहर घूमते पकड़े जाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। बुधवार रात को भी पुलिस ने कइयों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

सुभाष चंद्र दुबे ने बताया कि बाजार और होटल, रेस्टोरेंट रात दस बजे के बाद बंद करने का आदेश है। 31 दिसंबर की रात भी दस बजे तक होटल, रेस्टोरेंट खोलने की अनुमित होगी।

शहरवासियों से अपील है कि घरों में परिवार के बीच नए साल का जश्न मनाएं। सड़क पर बेवजह न निकले, देर रात तक डीजे और म्यूजिक सिस्टम न बजाए। ताकि आसपास के बुजुर्ग, बच्चों और बेजुबानों को परेशानी न हो।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *