वर वधू को महंगा पड़ा फोटोशूट कराना, उचक्का हुआ फरार, घटना कैमरे में कैद

जयमाल के बाद फोटोशूट करवाना वर और वधू को महंगा पड़ गया। स्टेज पर रखा बैग उचक्का लेकर फरार हो गया और लोग फोटोशूट करवाने में ही मशगूल रहे। जानकारी होने पर लोगों हाथ पांव फूल गए। इस मामले में कन्या पक्ष से दुल्हन के मामा ने बड़ागांव पुलिस से लिखित शिकायत किया है। शिकायत के आधार पर बड़ागांव पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

जानकारी अनुसार कपसेठी थाना क्षेत्र के बाराडीह, कालिकाबारा निवासी प्रवीण कुमार मिश्र के भांजी प्रियांशी उपाध्याय पुत्री संपूर्णानंद उपाध्याय निवासी लोढान थाना शिवपुर की शादी रविवार को हरहुआ के काजीसराय में स्थित गोकुल धाम लॉन में की जा रही थी। प्रवीण मिश्रा ने बताया कि जयमाल कार्यक्रम के समय उनके पास बैग में 7.50 लाख नगद और 7 लाख के गहने मौजूद थे। उसी समय फोटोशूट करवाया जाने लगा और बैग को दूल्हा दुल्हन के पीछे रखा गया था। उसी समय एक उचक्का वहां पहुंचा और पहले एक बार बैग देखते हुए लौट गया पुनः दूल्हा दुल्हन के पीछे गया और बैग उठाकर वहां से भाग गया। फोटोशूट हो जाने के बाद लोग जब बैग खोजने लगे तो नहीं मिला उसके बाद लोग सन्न रह गए। प्रदीप कुमार मिश्र ने मैनेजर रवि सिंह, सहायक मैनेजर दीपक सिंह, शुभम जायसवाल व गोकुलधाम के स्टाफ सहित लान के मालिक सुरेश सिंह के मिलीभगत से चोरी किये जाने की पुलिस से लिखित शिकायत किया है। वहीं इस बारे में थानाध्यक्ष बड़ागांव रामबाबू पटेल से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि चोरी की जानकारी मिली है, मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर के कैमरे में हो गया कैद

घटना के बाद जब लोग लान का सीसीटीवी फुटेज चेक करने गए तो पता चला कि उस वक्त कैमरे बंद थे। उसके बाद लान में मौजूद लोगों और दुल्हन के रिश्तेदारों में कहासुनी भी हुई। बाद में जब वीडियो और फ़ोटो कैमरा में चेक किया गया तो उसमें पूरी घटना कैद हो गयी थी। वही वीडियो आज दोपहर में सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।

लान मालिक बोले शार्ट सर्किट से बंद हुए थे कैमरे

इस बारे में जब लान के मालिक सुरेश सिंह से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि आरोप गलत है। वैवाहिक कार्यक्रम में वर और वधु पक्ष के लोग शामिल होते हैं, ऐसे में उनकी पहचान वही लोग कर सकते हैं। शादी में शामिल लोगों की जिम्मेदारी है कि उनके पास कौन-कौन पहुंच रहा है और क्या कर रहा है। वहीं सीसीटीवी बंद होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि संयोग खराब था कि घटना के समय ही शॉर्ट सर्किट हुआ जिसके चलते कैमरे बंद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *