वाराणसी। कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को वाराणसी की आठों विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इस उम्मीदवारी में प्रियंका गांधी के लड़की हूं-लड़ सकती हूं अभियान की भी झलक दिखाई दी और 4 सीटों पर महिलाओं को टिकट दिया गया। इस टिकट बटवारे में कांग्रेस ने शहर दक्षिणी से मुदिता कपूर को प्रत्याशी बनाया और डॉ राजेश मिश्रा को कैंट विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है।
इस घोषणा के बाद कैंट विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी पेश करने वाली रामनगर पालिक अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कांग्रेस छोड़ने का एलान कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने 1000 कार्यकर्ताओं के भी कांग्रेस छोड़ने की बात कही है। उन्होंने आरोप भी लगाया कि कांग्रेस में बैकवॉर्डों की पूछ नहीं है, इसीलिए बार-बारे नाम छांट दिया जाता है। वहां सिर्फ ब्राह्मणों की पूछ है।
संवाददता से मोबाइल बात करते हुए रुंधे गले से कहा कि मेरा टिकट कैंट विधानसभा से काटकर राजेश मिश्रा जी को दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस से इस्तीफा देंगे और हमारे साथ ही साथ कई ज़िलों से कार्यकर्ता इस्तीफा देंगे, जिस तरह से मेरे साथ 500 लोगों ने कांग्रेस ज्वाइन की थी उसी तरह शाम होते-होते रामनगर और कई ज़िलों में लोग इस्तीफा भी देंगे ।
उन्होंने आगे कहा कि साल 2017 में मेरा टिकट रामनगर अध्यक्ष पद का काटा गया। उस वक़्त प्रियंका जी का नारा लड़की हूं-लड़ सकती हूं नहीं चल रहा था, लेकिन हमने लड़की हूं-लड़ सकती हूं का नारा देकर चुनाव लड़ा और चुनाव जीता। फिर हमें कांग्रेस ने बुलाया, गुलाम नबी आज़ाद ने हमसे माफ़ी मांगी।
रेखा शर्मा ने कहा कि 8 महीना पहले हमें बुलाया गया कि आप कैंट विधानसभा के लिए तैयारी करिये यदि कोई आर्थिक समस्या आएगी तो पार्टी मदद करेगी आप का टिकट पक्का है। कल रात 12 बजे प्रियंका जी के ऑफिस से फोन आया और पर्यवेक्षक राजेश तिवारी जी ने फोन किया कि आप तैयारी करिये आप का नाम लिस्ट में हैं और सुबह भी आया लेकिन दो घंटा बाद मेरा नाम काटकर राजेश मिश्रा जी का नाम आ गया क्योंकि वो दक्षिणी से किशन दीक्षित के सामने नहीं लड़ सकते उनकी हवा खराब हो गयी है।