वरुणा किनारे पहुंचे DM, अधिकारियों को दिया निर्देश

वाराणसी: जिलाधिकारी एस राजलिंगम आज समाचार पत्र में छपी खबर का संज्ञान लेकर वरुणा कारीडोर के किनारे उस स्थान पर गये जहां चार साल की बच्ची डूब गयी थी। पास की बस्ती हिदायत नगर की बच्ची एलीना परवीन पुत्री मोहम्मद अफज़ाल, 18 तारीख को वरुणा कारीडोर के बगल में जाम हुए सीवर के फैले पानी में डूब गयी थी। 20 तारीख को गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई गई।
आज जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग, जल संस्थान, गंगा प्रदूषण, बन्धी प्रखण्ड व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को मौके पर बुलवाया तथा फैले हुए सीवर के पानी की समस्या का कारण जाना और महाप्रबंधक जल कल से सीवर लाइन के प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने को कहा ।
उन्होंने जाम एवं क्षतिग्रस्त सीवर के साथ साथ सभी सीवर लाइनों को गंगा प्रदूषण के विशेषज्ञ के सहयोग से मरम्मत कराने हेतु विस्तृत परियोजना का इस्टीमेट तैयार कराने हेतु जल कल के अधिकारी को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारी को घटना स्थल के आसपास की बस्ती में फैली गन्दगी की सफाई कराने का निर्देश दिया।
भ्रमण के दौरान एडीएम सिटी, एसडीएम सदर, तहसीलदार सदर सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *