वडोदरा। गुजरात में वडोदरा शहर के मकरपुरा जीआईडीसी इलाके में एक रासायनिक कारखाने में बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, कम से कम 10 जने घायल हुए हैं। मांजलपुर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक एस जे बलूच ने बताया कि, ब्लास्ट इतना तेज था कि उसकी तीव्रता 3 किमी दूर तक महसूस की गई और उससे कांच की खिड़कियां तक चकनाचूर हो गईं।
इस कारखाने का स्वामित्व कैंटन लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड के पास है। पुलिस का कहना है कि, “घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, जिस बॉयलर में विस्फोट हुआ..उसे जांचा जा रहा है।’ बताया जा रहा है कि धमाका सुबह करीब 10 बजे हुआ, जिसकी आवाज 3 किमी दूर तक सुनाई दी। बहरहाल, दमकल और आपातकालीन सेवाओं की टीम मौके पर हैं।