वाराणसी: माननीय नरेन्द्र मोदी जी के जन्मोत्सव के 21दिवसीय सेवा और समर्पण अभियान के अन्तर्गत नवरात्रि के प्रथम दिवस पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनुप जायसवाल के नेतृत्व में लहुराबीर स्थित काशी अनाथालय बालिका मे बालिकाओं का सविधि पांव पखार कर श्रृंगार,पुजन,अर्चन कर नैवेद्य,फल,आदि का भोग लगाकर देवी स्वरूप बनी कन्याओं से भारत के सुख,शान्ति,समृद्धि के लिए आशिर्वाद मांगा देवी स्वरूप बेटियों ने अपने आशिर्वाद के रुप में माननीय नरेन्द्र मोदी जी के07/10/21को प्रशासनिक जीवन के20वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पोस्टकार्ड मे अपने शुभकामनाएं उपहार स्वरूप मोदीजी को भेजा।देवी स्वरूप बनी बेटियों को खेल सामग्री हाँकी,बैट,बाँल,फुटबॉल,बास्केटबॉल,बैडमिंटन,स्किपिंग रोप,आदि देकर बेटियों को खेल के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में साफ,सफाई स्वच्छता के जनजागरण के साथ सेवा और समर्पण अभियान में लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करते हुए मनाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व पिछड़ा मोर्चा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल, व संचालन सोमनाथ विश्वकर्मा जी, * ने किया* ।,धन्यवाद सुभाष वर्मा,सतीश वर्मा जी ने किया*।कार्यक्रम में मुख्यरूप से शैलेन्द्र श्रीवास्तव मुन्ना,पार्षद, मदन दूबे पार्षद ओमप्रकाश यादव बाबू,धीरेन्द्र शर्मा,अजीत सिंह,मनीष चौरसिया,निर्भय गुप्ता बच्चा जी,शिवशंकर गुप्ता,संजय साहू,जयकिशन गुप्ता,प्रदीप जायसवाल,पूजा दिक्षित,स्नेहा श्रीवास्तव,धरमचंद,आलोक देव मिश्र,अंजना दिक्षित,दिव्या श्रीवास्तव,शिल्पा गुजराती,ममता सिंह,चित्रा मिश्रा,वंदना अग्रवालआदि लोग उपस्थित थे।