लोहता पुलिस टीम द्वारा सीमेन्ट की पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी करके अनैतिक देह व्यापार में लिप्त 06 अभियुक्त व 03 अभियुक्ता को किया गिरफ्तार

वाराणसी: अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मैं एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर बनकट स्थित सीमेन्ट की पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में छापा मारकर अनैतिक देह व्यापार में लिप्त 09. अभियुक्तगण (06 पुरुष, 03 महिला ) 1. शुभम सिंह उर्फ राहुल पुत्र शिव प्रसाद सिंह निवासी ग्राम कोरउती थाना लोहता वाराणसी 2. धर्मेन्द्र कुमार पुत्र सिखारी निवासी ग्राम बनकट थाना लोहता जनपद वाराणसी 3. सोनू जायसवाल पुत्र जय प्रकाश जायसवाल निवासी 113/A मैनताली भरथीपुर गल्लामजी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली 4. सन्दीप जायसवाल पुत्र स्व0 भरत जायसवाल निवासी काली महल आनन्द नगर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली 5. प्रेम कुमार सोनकर पुत्र लल्लूलाल सोनकर निवासी कबीरपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली 6, संजय यादव पुत्र स्व0 श्रीपति यादव निवासी मानिकपुर थाना सेनरी जनपद बक्सर बिहार व 03 अभियुक्तागण (महिला) को 11 मोबाइल फोन, आपत्तिजनक दवाएं व वस्तुओं के साथ 41651/- रूपये के साथ आज  गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लोहता में मु0अ0सं0 42/2023 धारा 3/4/5/6/7 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *