मेष- लव लाइफ में पार्टनर एक-दूसरे की भवनाओं की कदर करेंगे। साथी के साथ हैल्दी इंटीमेसी से प्यार को बढ़ाएंगे। सुखद एहसास दे साथी के तन और मन पर राज करेंगे। सिंगल मनमौजी बन अपनी मस्ती में डूबे रहेंगे।
वृष- लव लाइफ आज मस्ती भरी रहेगी, साथी आपकी चाहतों का पूरा ख्याल रखने की कोशिश करेंगे। रोमांस की डोज डबल रह सकती है। सिंगल आज ठंडी आहें भरेंगे, समय अनुकूल नहीं है।
मिथुन- शादी में प्यार और विश्वास बनाए रखने के लिए कुछ खास प्रयत्न करने पड़ेंगे। लव लाइफ में थोड़ा ऊंच-नीच होने की संभावना रह सकती है। सिंगल डबल होने के लिए जी तोड़ प्रयत्न करेंगे।
कर्क- आज लव लाइफ में किसी गुड न्यूज के मिलने से रिश्ता रोमांटिक होगा। जो दोनों को मीठा एहसास देगा। कुंवारों की शादी के पूरे-पूरे योग बने हुए हैं, तैयार रहें। सिंगल प्यार में धोखे से बचें।
सिंह- आज एक्स से आपका आमना-सामना हो सकता है। पास्ट को पीछे छोड़ प्रेजेंट पार्टनर के साथ आगे बढ़ेंगे। सिंगल के लिए आज समय सही नहीं है, प्यार में कोई नासमझी करने से बचें।
कन्या- दोनों का अहम आज रिश्ते में तनाव की वजह बन सकता है। गुस्से पर काबू रखें और एक-दूसरे की बात को समझने की कोशिश करें। सिंगल आज अपने प्यार से रूबरू हो सकते हैं।
तुला- इंटीमेसी से पार्टनर के सामने आज अपने रिश्ते की गहराई को दिखा सकते हैं। इससे पार्टनर को बेहिसाब खुशी मिलेगी। जल्द ही कुवारों की शादी की शहनाईयां बजने के योग बन रहे हैं।
वृश्चिक- आज पार्टनर आपको कोई सरप्राईज दे सकते हैं। डीनर डेट पर ले जाकर आपको रोमांस का सुखद एहसास देंगे। लव लाइफ हसीन रहेगी। सिंगल फिलहाल सोशल साइट्स पर फ्लर्टिंग में बिजी रहेंगे।
धनु- लव लाइफ उतार-चढ़ाव भरी रहेगी। साथी के साथ आपकी अनबन के योग बने हुए हैं। सिंगल का मन भी आज उदास रह सकता है, भविष्य में कुछ अच्छा होने के चांस हैं।
मकर- संबंध बनाते समय सहजता भी जरूरी है, इससे रिश्ता मजबूत होता है। यह निजी संबंध प्रगाढ़ रिश्ते की कुंजी हैं। सिंगल आज किसी पर अपना दिल हार बैठेंगे, बात घर वालों तक पहुंच सकती है।
कुंभ- पार्टनर के साथ पिकनिक पर जा सकते हैं, दिन खुशी भरा रहेगा। लव लाइफ में आज रोमांस ही रोमांस छाया रहेगा। सिंगल आज घुटनों के बल बैठ कर अपनी चाहत को प्रपोज करेंगे तो सफलता मिलेगी।
मीन- इस राशि के जातक गुस्से में साथी को नाराज करेंगे, प्यार से बात करना ही बेहतर है। कुंवारों को आज कोई गुड न्यूज मिल सकती है। सिंगल गलत आदतों और संगत में पड़ सकते हैं, बचें