लव राशिफल 20 फरवरी- छू कर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज का दिन लव लाइफ के लिए खुशियों की बहार लेकर आया है। रोमांटिक लाइफ से जुड़ी हर इच्छा पूरी होगी, कोई भी ख्वाहिश अधूरी नहीं रहेगी। सिंगल के दिल में कोई अपनी जगह बनाने में कामयाब होगा।

वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) लव लाइफ आज रोमांटिक रहेगी। साथी आपको स्पेशल फील करवाने की पूरी कोशिश करते रहेंगे। कोई किमती उपहार भी दे सकते हैं, जिससे आपका मन खुशी के मारे झूमने लगेगा। सिंगल मस्त रहेंगे।

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज अधिकांश समय एक्स को लेकर आपके बीच तनाव रहेगा। अपनी सूझबूझ से परिस्थितयों को संभालने में सफल रहेंगे। अन्य की लव लाइफ नार्मल रहेगी। सिंगल को घरवालों का इमोशनल सपोर्ट मिलेगा।

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज पार्टनर का आपके लिए दिल दीवाना बना रहेगा। प्यार की नई चाहतें भी उमड़ेंगी। लव लाइफ का भरपूर आनंद लेंगे। कुंवारें आज किसी को मन से अपना मान बैठेंगे।

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज लव लाइफ में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। हालात चाहे जैसे भी बनें, अपनी वाणी और गुस्से पर नियंत्रण रखें अन्यथा मानसिक रूप से दोनों को कष्ट होगा। शाम के बाद का समय सही रहने के चांस हैं। सिंगल को बहुत बड़ी खुशी मिलने वाली है।

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) पार्टनर के साथ किसी शादी सामारोह पर जाना होगा। दिन बिजी रहेगा लेकिन अच्छा टाईम पास हो जाएगा। सिंगल के दिल की धड़कनें आज तेज होने वाली हैं, घर में आपके लिए कोई रिश्ता आएगा।

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) सिंगल के लिए समय अभी फेवर में नहीं है। आपके रिश्ते को लेकर घर में कोई बड़ा बवाल हो सकता है। लव लाइफ भी आज अस्त-व्यस्त ही रहेगी। काम की वजह से पार्टनर एक-दूसरे पर ध्यान नहीं दे पाएंगे।

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) लव लाइफ आज आनंदमय रहने वाली है। जिंदगी में कुछ खट्टे-मीठे अनुभवों का एहसास होगा। एक-दूसरे से बहुत सारी बातें शेयर कर सकते हैं। सिंगल आज किसी की सुंदरता के कायल बन जाएंगे पर धोखे से बचें।

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) इस राशि के जातकों की लव लाइफ आज प्यार भरी दिख रही है। साथी आपकी सारी पुरानी डिमांड को पूरी करेंगे। दबी इच्छाओं को पूरा होता देख आप मन ही मन खुश होंगे। सिंगल के लिए समय सही रहेगा, बिगड़ी बात बनेगी ।

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज का अधिकांश दिन तनाव में गुजरेगा। शाम को अचानक मिली किसी बड़ी खुशखबरी से माहौल में परिर्वतन आएगा। दोनों गुस्सा भूल कर खास पलों का आनंद लेगें। सिंगल खूब मस्ती करेंगे।

कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) लव लाइफ के लिए दिन खुशहाल रहेगा। पार्टनर के बहुत दिनों से सोए अरमान आज जागेंगे। संबंध बनाते समय साथी एक सुखदस एहसास का अनुभव करवाएंगे। सिंगल भी किसी से अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज साथी काम में जरुरत से ज्यादा व्यस्त रहेंगे। संभव है आपको नजरअंदाज भी करें। इसके बारे में पार्टनर से खुलकर बात करें वरना रिश्ते में दूरियां आते समय नहीं लगेगा। सिंगल किसी अंजान से फ्लर्टिंग कर टाइम पास करेंगे

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *