मुंबई। सुर कोकिला के नाम से पहचानी जाने वाली भार की महान गायिका और भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद लता मंगेशकर की तबीयत बहुत बिगड़ गई थी, जिसके बाद 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
पिछली 30 जनवरी को उनकी हालत में सुधार हुआ था तब उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया था लेकिन शनिवार को तबीयत फिर से काफी बिगड़ गई और उन्हें दोबारा लाइफ सपोर्ट सिस्टम वेटिंलेटर पर रखा गया है।