वाराणसी: अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में थाना सिन्धोरा की एण्टी रोमियों /महिला मिशन शक्ति टीम द्वारा शोहदो/मनचलो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुरानी मार्केट सिंधोरा के पास आने जाने वाली महिलाओं से अश्लील व छींटाकशी करने वाले अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार चौहान पुत्र स्व0 छोटेलाल चौहान, निवासी ग्राम गुलरा, थाना चंदवक जौनपुर उम्र करीब 32 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी के संबंध में थाना सिन्धोरा पुलिस द्वारा धारा 294 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।