वाराणसी: अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों एवं चोरी व वाहन चोरी से सम्बन्धित विवेचना के सफल अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी सूरज कुमार तिवारी की टीम द्वारा कुल 03 शातिर चोरों को लालकुटी, थाना लक्सा से गिरफ्तार किया गया तथा उनके जामा तलाशी से के विभिन्न कम्पनीयों की चोरी की 06 मोबाइल फोन बरामद किया गया।
उक्त चोर चोरी के मोबाइल फोन को अपनी जरूरतें व शानों शौकत को पूरा करने के लिए औने पौने दामों में बेच देते थे। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध माननीय उच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के दिये गये आदेशों निर्देशों का पालन करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।