निजी विद्यालय में बने कटरे में दो जगह चोरी के प्रयास के बाद चोरों को मिली तीसरे में सफलता
रोहनिया थाना अंतर्गत दफ्फल पुर गांव में निजी विद्यालय में बने कटरे में हुई चोरी , चोरों ने ताला तोड़ शटर चाड़ कर किया 4 लाख का माल पर
निजी विद्यालय में बने कटरे में हुई चोरी जब विद्यालय के प्रबंधक नीरज पाल से बात की गई तो पाल ने बताया कि मेरे यहां भी 5 हजार रूपए की चोरी व जरूरी कागज छीतर बितर चोर किए हैं
4 वर्षो से रवि जैन की ज्वैलर्स की दुकान है व कटरे में एक प्रकाश पाल की मेडिकल की भी दुकान है जिसका भी ताला तोड़ा गया
रवि जैन के मुताबिक 4 लाख रुपए के माल पर हाथ साफ किया जिसमें डेढ़ किलो चांदी , 250 ग्राम गला हुआ चांदी , 25 ग्राम सोना 16 जोड़ी पायल 3 जोड़ी चांदी की सिकड़ी 70 हजार नकद रुपए तिजोरी का ताला तोड़ कर गद्दी का चादर में माल समेट कर चोर उठा ले गए ,
रवि ने बताया कि मेरे दुकान के बगल में राम मनोहर पटेल की मिठाई की दुकान है जिसने सुबह
मुझे फोन करके सूचना दिया कि मेरे दुकान का ताला टूटा हुआ है तो फिर मैने रोहनिया थाना को सूचना दिया सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया चोरी की घटना में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी अनुराग मिश्रा द्वारा चोरी का डेमो किया गया तो प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया कि एक तरफ ताला लगाकर दूसरी तरफ रम्मा डालकर जब सटर को उठाया गया तो 8 इंच से ऊपर सटर नहीं उठ पाया मामले को संदिग्ध मानकर जांच की जा रही है हालांकि प्रभारी निरीक्षक का मानना है कि चोरी का प्रयास किया गया है मामला संदिग्ध लग रहा है तहरीर के आधार पर मामले की बारीकी से जांच की जा रही है