वाराणसी थानां रोहनियां में आज सूचना प्राप्त हुई कि थाना रोहनियाँ अंतर्गत ग्राम छितौनी कोट स्थित मौनी बाबा कुटिया में रहने वाले सूर्यबली यादव पुत्र रघुनाथ यादव निवासी ग्राम खनाव, थाना रोहनियाँ, जनपद वाराणसी उम्र करीब 65 वर्ष की किसी नें हत्या कर दिया है। इस सूचना पर थाना रोहनिया पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर जाँच व आस पास के लोगों से पूछताछ किया गया तो प्रथम दृष्टया ज्ञात हुआ कि सूर्यबली यादव अकेले कुटिया में रहते थे|
और बीती रात्रि में कुछ लोग इनसे मिलने भी आये हुए थे। मौके पर डांग स्क्वाड व फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। उक्त प्रकरण में थाना रोहनिया पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर घटना के प्रत्येक विन्दुओं पर गहना से जाँच की जा रही है। जल्द ही घटना का सफल अनावरण करते हुए सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।