रोडवेज परिवहन संविदा चालक परिचालकों के वेतन में हुई वृद्धि, 25000 संविदा चालकों को मिलेगा लाभ

Varanasi: प्रदेश के रोडवेज परिचालक चालकों की ओर से वेतन वृद्धि को लेकर लगातार मांग की जा रही थी जिसको लेकर प्रदेश सरकार ने आज रोडवेज के प्रदेश के संविदा परिचालकों व चालको के वेतन में वृद्धि करते हुए 10 परसेंट का इजाफा किया|
बड़े हुए वेतनमान से प्रदेश के 25000 संविदा चालक परिचालकों को लाभ मिलेगा|
बढ़े हुए वेतन एक जनवरी से लागू कर दिए गए हैं यह आदेश प्रबंधक निदेशक संजय कुमार की तरफ से शुक्रवार को जारी किया गया|
बड़े- वेतनमान से अब चालकों परिचालकों के वेतन में लगभग ₹5000 रुपए तक की वेतनमान की वृद्धि होगी जिसका चालकों परिचालकों को सीधा लाभ मिलेगा|

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *