रोजगार देते तो राशन न बांटना पड़ता: प्रियांका गांधी

बाराबंकी, 25 फरवरी: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी प्रियांका गांधी ने गुरुवार को जिले में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगे। जैदपुर विधान सभा के मसौली कस्बे में प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा की। रामनगर में ज्ञानेश शुक्ल के समर्थन में किया रोड शो किया। वहीं, प्रियंका का अचानक प्रयागराज में कार्यक्रम लग जाने से उन्होंने बाराबंकी सदर में अपना रोड शो स्थगित कर दिया।

मसौली में प्रियंका ने कहा, “भाजपा वाले पांच किलो राशन के नाम पर वोट मांग रहे हैं। रोजगार दिया होता तो राशन न बांटना पड़ता। नौजवानों को जान-बूझकर बेरोजगार रखा जा रहा है। ताकि वह इनके लोभ लालच में आकर जाति धर्म के नाम पर वोट डालें। नौजवान भर्ती के लिए परीक्षा देते हैं, लेकिन रिजल्ट ही नहीं आता है। आंदोलन करने पर लाठियां बरसाई जाती हैं। भाजपा सरकार ने काम नहीं किया है। किसान-नौजवान सभी परेशान हैं। शाहजहांपुर, उन्नाव, हाथरस सहित अन्य स्थानों पर महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ है।”

उन्होंने कहा, “महंगाई इतनी अधिक हो गई कि गैस सिलिडर भराना आसान नहीं। विधानसभा इलाके के बुनकरों की हालत पर चर्चा करते हुए कहा कि बुनकरों के सामने दो वक्त की रोटी के लाले हैं। यह बात समझने की जरूरत है कि जनता गरीब क्यों है। हमें जाति धर्म व लोभ लालच में वोट नहीं देना है। बल्कि समझना है कि सपा, बसपा व भाजपा ने सिर्फ वोट हासिल किए हैं, धरातल पर कुछ नहीं किया।” प्रियंका ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रफी अहमद किदवई को याद करते हुए कि यह एक महान प्रदेश है। यहां की विधानसभा ने रफी अहमद किदवई जैसे नेता को दिया। पूर्व सांसद डा. पीएल पुनिया ने प्रियंका को भरोसा दिलाया कि जनता कांग्रेस के साथ दोबारा जुड़ चुकी है। कार्यक्रम में जैदपुर प्रत्याशी तनुज पुनिया, दरियाबाद प्रत्याशी चित्रा वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष अमर नाथ मिश्र, प्रवक्ता सरजू शर्मा व केके शास्त्री सहित अन्य शामिल रहे। इस मौके पर आफाक अली, विजय पाल गौतम, राधेलाल बौद्ध, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष वली मोहम्मद व शबनम वारसी मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *