रेलवे में कर्मचारियों की छटनी के बाद पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने दीया धरना सरकार का विरोध

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ एन.एफ.आई.आर.आई.एन. टी.यू.सी. एवं आई.टी.एफ. को वाराणसी रनिंग शाखा द्वारा रनिंग शाखा मंत्री श्यामा के नेतृत्व में रनिंग कर्मचारीयों के पदों के सर प्लास पदोन्बित् न होने तथा रजिंग रूम की दुर्व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सामने किया गया

इस सभा को रमेश मिश्रा जोनल सचिव NFIR नई दिल्ली ने सम्बोधित करते हुए कहा कि 07.01.22 को रेलवे बोर्ड के द्वारा जारी पत्र के अनुसार जहाँ रनिंग कर्मचारी ने गत वर्ष 870MT के स्थान पर 1084MT माल की दुलाई हुई है

वहाँ कर्मचारीयों को सरप्लस किया जाए न्यायोचित नही लगता जाती है रनिंग कर्मचारीयो को भविष्य में गार्ड के ड्यूटी के भी कार्यों को देखने की प्रक्रिया अन्य रेलवे में चल रही है

लोको पायलट आज के दिन विषम परिस्थितियो मे गाडियो को कुशलता पूर्वक चला रहा है ऐसी स्थिती में पायलटो के पदों को समाप्त करने से संरक्षा सीधे प्रभावित होगी ।

सभा को मो ० एहसान , जितेन्द्र तिवारी , संजय तिवारी , दिग्विजय नाथ पाण्डे और कई लोको पायलटो ने सम्बोधित किया कि पूर्व में दिये गये रत्रिभुता की निर्धारित 36,800 की लिमिट , NPS की समाप्ति , नीजिकरण , निगमीकरण , के समाप्त करने जैसे विषयों पर विचार प्रगट किया गया

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *