रेखा शर्मा से मिली पूजा यादव लिया आशीर्वाद

वाराणसी के रामनगर पालि‍का अध्‍यक्ष और वाराणसी की वरि‍ष्‍ठ कांग्रेस नेता रेखा शर्मा के घर कैंट वि‍धानसभा से समाजवादी पार्टी गठबन्धन प्रत्‍याशी पूजा यादव को पहुँची। घर आने पर रेखा शर्मा ने गर्मजोशी से पूजा यादव का स्वागत किया तो साथ ही आशीर्वाद दिया। कांग्रेस की ओर वाराणसी में वि‍धानसभा प्रत्‍याशि‍यों की घोषणा के बाद से ही रेखा शर्मा पार्टी से नाराज चल रही हैं। हालांकि रविदास जयंती पर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने पार्टी में रहने के लिए कहा था। समाजवादी गठबन्धन प्रत्याशी पूजा यादव आज जब रामनगर पहुँची तो पण्डित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत की।

पूजा यादव के घर आने पर रेखा शर्मा ने कहा कि मेरे घर जो आएगा उसका स्वागत है मै किसी को मना नही कर सकती हालांकि इस विधानसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद रेखा शर्मा चुनाव से दूर है और कोई भी संगठन का नेता और प्रत्याशी राजेश मिश्रा मिलने नही गए लेकिन कांग्रेस के दरवाजे से सपा को मिलने वाले स्नेह पर समाजवादी खेमे में खुशी की लहर है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *