नई दिल्ली, 25 फरवरी। यूपी विधानसभा चुनाव अब अपने आखिर दौर में पहुंच चुका है। चार चरणों के चुनाव हो चुके हैं और तीन चरणों के चुनाव बाकी हैं। चुनावी नतीजे 10 मार्च को आने वाले हैं और उस दिन तय हो जाएगा कि यूपी की सत्ता किसके हाथ में आएगी। सारी राजनीतिक पार्टियों ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है । पांचवे चरण के मतदान से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने रिपब्लिक भारत से बात करते हुए कहा है कि प्रदेश में 80 बनाम 20 की लड़ाई चल रही है। 2017 में 80 फीसदी सीटें बीजेपी ने जीती थी। 2019 में लोकसभा चुनाव में 80 में से 64 सीटें BJP ने जीती थी। वो भी 80 फीसदी है। बाकी 20 फीसदी में बंटवारा होता रहेगा और इस बार भी यही होगा।
रिपब्लिक भारत के एडिटर-इन-चीफ अर्नव गोस्वामी से खास बातचीत में सीएम योगी ने रूस-यूक्रेन संकट पर भी बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि ‘इस वक्त रूस-यूक्रेन के बीच में युद्ध छिड़ गया है, वहां पर बमबारी हो रही है संकट की स्थिति है लेकिन इस विकट परिस्थिति में इंडिया से मदद मांगी जा रही है, जो ये साबित करता है कि ये भारत का स्थान विश्वपटल पर क्या है।ये नया भारत है, जो कि हमारी पहचान है। हमारा देश बदल रहा है।’
गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन संकट पर भारत से सलाह लेने की बात कही है। बाइडेन ने कहा कि जिस तरह से रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है उसके बाद हम भारत से यूक्रेन संकट के बारे में सलाह लेंगे। तो वहीं भारत में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा ने भी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की बात कही थी।
गौरतलब है कि गुरुवार को पीएम मोदी ने व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की और उन्होंने पुतिन से तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम की अपील की है और सभी पक्षों से कूटनीतिक रास्तों के जरिए मुद्दों को सुलझाने का आग्रह किया है। मालूम हो कि गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में सैन्य ऑपरेशन का ऐलान किया था, जिसके बाद रूसी सेना ने यूक्रेन पर धावा बोल दिया। अभी तक इस हमले में 137 लोगों के मारे जाने की खबर है।
आपको बता दें कि यूपी में अभी तक मतदान के चार चऱण निपट चुके हैं। पांचवे चरण का मतदान 27 फरवरी को होगा। इस बार 60 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। 5वें चरण में इन जिलों में वोट डाले जाएंगे, श्रावस्ती, बहराइच, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कुशांभी, चित्रकुट और प्रयागराज । चुनावी नतीजे 10 मार्च को आएंगे। 23 फरवरी को यूपी चुनाव के चौथे चरण में 59 सीटों पर मतदान हुआ था।