राष्ट्रीय स्वतंत्र फोटोग्राफर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक हुई सम्पन्न

वाराणसी। राष्ट्रीय स्वतंत्र फोटोग्राफर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में राष्ट्रीय स्वतंत्र फोटोग्राफर एसोसिएशन एवं वाराणसी कार्यकारिणी के सदस्यों को लेकर संगठक के विस्तार पर चर्चा हुयी। जिसमें उपस्थित सदस्यों के सर्वसम्मति से इन्द्रजीत सिंह को जिला अध्यक्ष घोषित किया गया तथा इसके साथ ही साथ अन्य पदों पर अंकुश शाह को उपाध्यक्ष, अरुण सिंह को महामंत्री, विशाल सिंह को सचिव पद पर मनोनीत कर पदभार दिया गया।

संरक्षक आनन्द बरनवाल ने बधाई देते हुए कहा कि कि मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि जनपद वाराणसी में आपके द्वारा नये कार्यकारिणी गठित कर जनपद वाराणसी के समस्त फोटोग्राफरों के हित में निरन्तर कार्य करते हुए एसोसिएशन की नीतियों को गतिशीलता प्रदान करते रहेंगे। उपस्थित लोगों ने मनोनीत अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह को बधाई दी ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर ने भी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई दी साथ ही मनांनीत अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह को बताया कि वह अपने स्तर से अन्य पदों पर लोगों को मनोनीत कर संगठन गति प्रदान करें। बैठक का संचालन रंजीव पटेल ने किया तथा उपस्थित लोगों को आभार प्रदीप गुप्ता ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से अंकुश शाह, अरुण कुमार सिंह, विशाल सिंह, आलोक साहू, अजीत जायसवाल, अरुण राय, प्रदीप गुप्ता, अजय सिन्हा, रितेश मौर्या, राजेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *