राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ग्रामीण पुलिस ऑफिस और थानों पर पुलिसकर्मियों ने ली मतदान की शपथ

वाराणसी। आईजी रेंज और एसपी ग्रामीण के निर्देश पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को वाराणसी ग्रामीण पुलिस के सभी कार्यालयों और थानों पर पुलिसकर्मियों ने मतदान की शपथ ली।

अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी(ग्रामीण) के निर्देशन में मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों/प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए समस्त पुलिस कार्यालय, क्षेत्राधिकारी कार्यालय व थानों में मतदाता दिवस का आयोजन हुआ।

इस दौरान सभी जगह नियुक्त समस्त कर्मियों/मतदाताओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार के प्रयोग की सपथ दिलाई गयी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *