नई दिल्ली| उत्तर प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिनों के दिल्ली दौरे पर हैं। योगी आदित्यनाथ का आज दिल्ली में दूसरा दिन है। वह यहां रविवार को पहुंचे थे। रविवार को योगी ने उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री से मुलाकात की। आज दूसरे दिन वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले। इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की। राष्ट्रपति ने योगी आदित्यनाथ को जीत की बधाई दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने योगी आदित्यनाथ को यूपी की जीत पर बधाई दी। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिले। इस दौरान उन्होंने यूपी चुनाव की रिपोर्ट भी दी।