राजकीय बाल गृह (बालक), रामनगर में आवासित बालक के लाल बहादुर शास्त्री, चिकित्सालय में दवा लेते समय अस्पताल से पलायित होने के घटना की मजिस्ट्रियल जांच शुरू

अपर उप जिलाधिकारी, सदर जांच अधिकारी नामित

22 मार्च तक अपर उप जिलाधिकारी, सदर के न्यायालय/कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य/बयान अंकित कराया जा सकता है

वाराणसी। राजकीय बाल गृह (बालक), रामनगर में आवासित बालक अल्फाजुद्दीन गाजी पुत्र शौकत अली गाजी उम्र लगभग 12 वर्ष निवासी ग्राम-नारायणपुर, पोस्ट-सोलागाना, थाना- बोसीराट, जिला-उत्तर चोबीस परगना(कोलकाता), बाल कल्याण समिति, वाराणसी के आदेश के अनुक्रम में राजकीय बाल गृह (बालक), रामनगर में आवासित था। 14 फरवरी को उक्त बालक की तबियत खराब होने के कारण उपचार हेतु लाल बहादुर शास्त्री, चिकित्सालय, रामनगर में भेजा गया था तथा चिकित्सालय में दवा लेते समय उक्त बालक अस्पताल से पलायित हो गया। उपरोक्त संस्था से उक्त बालक अल्फाजुद्दीन गाजी के पलायित हो जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने मजिस्टीरियल जॉच का आदेश देते हुए अपर उप जिलाधिकारी, सदर को जाँच अधिकारी नामित किया है।
जाँच अधिकारी अपर उप जिलाधिकारी, सदर कंडारकर कमलकिशोर देशभूषण ने बताया कि उक्त के सम्बन्ध में यदि कोई व्यक्ति साक्ष्य/अपना मौखिक कथन अंकित कराना चाहता है, तो वह 22 मार्च तक अधोहस्ताक्षरी/अपर उप जिलाधिकारी, सदर के न्यायालय/कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य/बयान अंकित करा सकता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *