धर्म और अध्यात्म की नगरी वाराणसी में आज ही के दिन संत शिरोमणि रविदास का जन्म माघ पूर्णिमा को हुआ था. आज उनके 645वीं जयंती जिले की सीर गोवर्धन स्थित क्षेत्र में हर्ष व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सूर्य उदय के साथ ही विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन शुरू हो गए हैं. .
: रविदास जयंती के पर UP के मुखिया योगी आदित्यनाथ बुधवार को सिर गोवर्धन में संत रविदासजी के दर्शन के लिए पहुंचे। दरअसल, मंदिर प्रबंधन की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भी निमंत्रण भेजा गया था
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को वाराणसी आए। CM सुबह लखनऊ से सीधे वाराणसी पहुंचें। सीर गोवर्धनपुर में स्थित संत रविदास मंदिर में शीश नवाया। यहां के बाद वह हमीरपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने रवाना हो जाएंगे।