यूपी सरकार की नई गाइडलाइन जारी, 14 फरवरी से खुल जाएंगे सभी स्कूल कॉलेज


सरकार ने 14 फरवरी से प्रदेश के सभी स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है। ACS होम अवनीश अवस्थी ने बताया नर्सरी से लेकर लेकर यूनिवर्सिटी तक की कक्षाएं पहले की तरह शुरू हो जाएंगी।

सरकार ने 14 फरवरी से प्रदेश के सभी स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है। ACS होम अवनीश अवस्थी ने बताया नर्सरी से लेकर लेकर यूनिवर्सिटी तक की कक्षाएं पहले की तरह शुरू हो जाएंगी।

यूपी में पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल, सभी शैक्षणिक संस्थान खोलने के निर्देश, रेस्टोरेंट,होटल,सिनेमा हाल पूरी क्षमता से खुलेंगे, जिम सेंटर पहले की तरह खोलने के निर्देश, स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क अभी बंद रहेंगे, सरकारी कार्यालय पूरी उपस्थिति के साथ कार्य करेंगे, निजी कार्यालय भी पूरी उपस्थिति के साथ कार्य करेंगे, कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन।

कोरोना केस घटने के साथ यूपी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार ने 14 फरवरी से प्रदेश के सभी स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है। ACS होम अवनीश अवस्थी ने बताया नर्सरी से लेकर लेकर यूनिवर्सिटी तक की कक्षाएं पहले की तरह शुरू हो जाएंगी। इससे पहले 7 फरवरी को प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले गए थे। सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 16 जनवरी को प्रदेश के स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया था। सिर्फ ऑनलाइन क्लासेज चल रही थीं।

सरकार का तर्क है कि स्कूलों के बच्चों का बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन हो चुका है। इसलिए अब स्कूल खोले जा सकते हैं। हालांकि, इस दौरान स्कूलों में सभी प्रोटोकॉल पालन करने की भी हिदायत दी गई है। सरकार का कहना है कि स्कूल व कॉलेज खोले जाने को लेकर केंद्र की गाइडलाइंस के मुताबिक, परिसर को सैनिटाइज करके रखना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, स्कूलों में भीड़ जुटने वाले कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। मास्क पहनना अनिवार्य होगा

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *