लखनऊ। उत्तर प्रदेश में स्कूलों और कॉलेजों को 23 जनवरी तक के लिये बंद कर दिया गया है। यह फैसला कोविड-19 मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए लिया गया है। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर की है।
शासन की ओर से अभी विस्तृत रिपोर्ट आना बाकी है। अपर क्लासेज के छात्रों के बारे में अभी कुछ भी उल्लेख नहीं है, इसलिए उम्मीद है कि ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी