लखनऊ। कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण के बढ़ने के बाद लगाए गए नाइट कर्फ्यू को संक्रमण की दर कम होने के बाद हटा दिया गया है। शनिवार की रात से नाइट कर्फ्यू को ख़त्म करने का आदेश अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने सभी ज़िलों के उच्चाधिकारियों को जारी किया है।
बता दें कि करना की तीसरी लहर 1 दिसंबर 2021 से शुरू हुई थी। संक्रमण की दर बढ़ने के बाद 4 जनवरी 2022 को रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया था। इसके बाद संक्रमण की दर कम होने पर इस फैसले को संशोधित करते हुए 13 फरवरी 2022 को नाइट कर्फ्यू की समय सीमा रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर दी गयी थी।
शनिवार को अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने जारी किये गए पत्र में कहा कि कोरोना संक्रमण की दर में प्रभावी रुप से कमी होने की वजह से शनिवार 19 फरवरी से समस्त प्रदेश में नाइट कर्फ्यू ततकाला प्रभाव से खत्म किया जा रहा है और इसका सभी जनपदों से आज ही से पालन शुरू कर दिया जाए।