वाराणसी। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश का सियासी रण दिलचस्प होता जा रहा है। इस रण में अब भोजपुरी ट्रैक की एंट्री हुई है। दरअसल, कुछ दिन पहले भाजपा सांसद व भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन के ‘यूपी में सब बा’ गाने को रिलीज किया था। इसके जवाब में भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने ‘यूपी में का बा’ गाना रिलीज करके इसका जवाब दिया है।
अच्छे काम गिना रहे हैं तो, कमी पर जनता की बात भी सुननी चाहिये
काशी भ्रमण पर आई गायिका नेहा सिंह राठौर ने वाराणसी मॉडल पर बात करते हुए कहा कि कोई भी सरकार कभी भी पूरी तरह से सफल या पूरी तरह से असफल नहीं होती है। उन्होंने कहा कि हर सरकार की कुछ कमियां होती हैं, अगर अच्छे काम आप गिना रहे हैं तो कमी पर जनता की बात भी सुननी चाहिये, इसमें बुरा मानने वाली बात नहीं है।
आज यहां गंगा में अलकनंदा है तो कुछ दिन पहले बहती लाशें भी थी
वहीं कोविड की सैंकेंड वेव में गंगा में बह रही लाशों पर उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर आज यहां गंगा में अलकनंदा है तो कुछ दिन पहले वो भयानक दृष्य भी था। यूपी पर गाए गाने का पार्ट 2 भी जल्द आएगा।
रवि किशन को दिया जवाब
वहीं रवि किशन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा का रवि जी कहते हैं वो सपा की भाषा बोल रही हैं, पेड गायिका हैं, पर मैं किसी पार्टी की एजेंट नहीं मैं एक लोक गायिका हूं और मैं जनता की आवाज बुलंद करती रहुंगी।
इनका बस चलते तो ये राम और कृष्ण को भी लड़वा देते
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कोई कहता है मैं राम को ला दुंगा, कोई कृष्ण को लाने की बात कहता है। राम और कृष्ण ने सबको इस दुनिया में लाया है, तो जनता को उल्लू बनाना, और धर्म की राजनीती करना छोड़िये। इनका बस चलते तो ये राम और कृष्ण को भी लड़वा देते। वहीं यूपी में फिल्म सिटी बनने पर उन्होंने कहा कि ये काफी अच्छा कदम होगा। कोई भी अपने परिवार को छोड़कर मुंबई नहीं जाना चाहता।