यूपी चुनाव 2022: दूसरे चरण के लिए मायावती ने जारी की 51 उम्मीदवारों की लिस्ट, दिया ये नारा

लखनऊ, 22 जनवरी: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) चीफ मायावती ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण के लिए आज 51 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस दौरान मायावती ने कार्यकर्ताओं को नया नारा भी दिया है। बीएसपी चीफ मायावती ने कहा, ‘हर पोलिंग बूथ को जिताना है बीएसपी को सत्ता में लाना है’। उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि पार्टी कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करेंगे और 2007 की तरह बसपा सरकार बनाएंगे।

मायावती ने सहारपुर जिले की बेहट सीट से रईस मलिक और नकुड़ सीट से साहिल खान को टिकट दिया है। सहारनपुर से अजब सिंह और सहारनपुर नगर से मनीष अरोड़ा उम्मीदवार होंगे। गंगोह से नोमान मसूद का नाम है। देवबंद से चौधरी राजेंद्र सिंह उम्मीदवार होंगे। रामपुर मनिहारन से रविंद्र कुमार गोल्डू को उम्मीदवार बनाया है। नजीबाबाद से शाहनवाज आलम को टिकट मिली है।

बिजनौर जिले की नजीबाबाद सीट से शाहनवाज आलम, नगीना से ब्रजपाल सिंह, बढ़ापुर से मौहम्मद गाजी, धामपुर से कमाल अहमद, नहटौर सीट से श्रीमती प्रिया सिंह, बिजनौर से श्रीमती रूचिवीरा, चांदपुर से डा. शकील हाशमी और नूरपुर से हाजी जियाउद्दीन अंसारी को प्रत्याशी घोषित किया है।

इससे पहले बुधवार को मायावती ने यूपी चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए शेष पांच सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया और सात सीटों पर प्रत्याशी बदले। बीएसपी ने पहले चरण के लिए कुल 12 उम्मीदवारों की घोषणा की। इसके तहत शामली- थाना भवन, मेरठ शहर, बागपत, गाजियाबाद साहिबाबाद और बुलंदशहर के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए गए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *