यूपी के लिए सपा का घोषणा पत्र जारी, 15 दिन में गन्ने का भुगतान सहित अखिलेश ने किए ये वादे

लखनऊ: भाजपा के बाद अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी यूपी चुनाव 2022 को लेकर अपना घोषणा पत्र (मेनिफेस्टों) जारी कर दिया है। अखिलेश यादव ने मंगलवार 08 फरवरी को जारी किए अपने इस घोषण पत्र को ‘सत्य वचन और अटूट बादे’ का नाम दिया है। अखिलेश के घोषणा पत्र के मुताबिक, सपा सरकार बनने पर 15 दिन में गन्ने का भुगतान होगा। इतना ही नहीं, सभी फसलों पर एमएसपी लागू होगी। तो वहीं, किसानों को 4 साल में कर्जमुक्त बनाएंगे, जैसे कई अहम वादे अखिलेश ने अपने घोषणा पत्र में किए है।

जानिए और क्या खास है अखिलेश के घोषणा पत्र में

  • 2027 तक एक करोड़ नौकरियों का सृजन किया जाएगा।
  • सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।
  • जनता को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।
  • 12 पास विद्यार्थियों को लैपटॉप का वितरण करेंगे।
  • छोटे कारीगरों को हर साल 18 हजार रुपये की मदद करेंगे।
  • किसानों के एक साल तक चले आंदोलन के शहीदों के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • कामधेनु योजना फिर से शुरू की जाएगी।
  • 2027 तक यूपी को 100 फीसदी साक्षर राज्य बनाएंगे।
  • गन्ना किसानों को 15 दिन में भुगतान देंगे।
  • शहीद किसानों के नाम स्मारक बनवाया जाएगा।
  • बीपीएल को हर साल दो गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे।
  • बुजुर्गों को हर साल 18 हजार रुपये पेंशन देंगे।
  • पुरानी पेंशन योजना फिर से बहाल की जाएगी।
  • 1090 को मजबूत किया जाएगा और जांच की व्यवस्था की जाएगी।
  • कन्या विद्याधन दिया जाएगा।
  • गरीबों के लिए समाजवादी कैंटीन व किराना स्टोर खुलेगा।
  • बुनकरों, दर्जियों व असंगठित क्षेत्र के लोगों को पेंशन दी जाएगी।
  • डायल 100 का रिस्पांस टाइम 15 मिनट से कम होगा।
  • हर जिले में मॉडल स्कूल बनाए जाएंगे।
  • स्वास्थ्य केंद्रों का बजट तीन गुना होगा। स्वास्थ्य सुविधाओं मे सुधार किया जाएगा।
  • एमएसएमई के लिए सपोर्ट सिस्टम विकसित किया जाएगा।
  • गांवों में पेयजल की सुविधा के साथ ही वाईफाई सुविधा मिलेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *